सुधा
नाला गाँव, सरफ़रोशी संस्था की काँधला ब्लॉक की प्रभारी
सुधा हम सब के लिए झांसी की रानी है – पहले अपने गाँव के पुरुषों से लड़ी, घर से निकलने के लिए और अब पूरे काँधला ब्लॉक की महिलाओं को साथ ले चलती हैं। चाहे रात के दो बज जाएँ, अगर किसी पर हमला होता है, तो सुधा सबसे पहले पहुँच जाती हैं। वो किसी से टक्कर लेने से नहीं डरती। उनका गुस्सा ठंडा करना हो तो समोसे खिला देना।