सन्यासी
प्रभारी, ढेवा बस्ती, शामली शहर
सन्यासी अपने कष्ट और दर्द को हमेशा एक मुस्कुराहट के पीछे छिपा कर दूसरों की मदद में लगे रहते हैं। उनको चाहिए अपनी जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र और उनके बच्चों को स्कूल मे एडमिशन, भेद भाव की दुनिया से अलग। समाज को आगे ले जाने के लिए वो समाज के बीमार व्यक्ति के साथ दिन रात अस्पताल के चक्कर काट चुके, पुलिस के चक्कर काट चुके और हमेशा सब के लिए हाज़िर हैं।