समा

प्रभारी, सुनना गाँव 

समा के माँ-बाप भी कहते हैं की उनकी लड़की अकेली ही सबके लिए काफ़ी है और हम सब ने यह देखा भी। सरफ़रोशी के स्वास्थ्य अभियान के दौरान एक दबंग पुरुष ने सबको हटा कर, लाइन तोड़ कर आगे आने की कोशिश की, तब समा ने अपने हाथ के एक इशारे से अपने से दुगुने साइज़ के व्यक्ति को स्वास्थ्य कैम्प से बाहर का रास्ता कर के व्यवस्था कायम रखी ।