रोहन

सहयोगी, डाँगरोल गाँव 

रोहन अपना एम.ए. पढ़ रहा है अर्थशास्त्र में यानि की इकोनॉमिक्स। तो इनका दिमाग किताबी बातों पर उतना ही रहता है जितना ज़मीनी हकीकत पर। रोहन को सामाजिक भेद-भाव के खिलाफ लड़ना और अध्ययन करना, दोनों ही पसंद है। उनकी ऊर्जा दोनों जगह बराबर है और कभी न थमने वाली बैटरी की तरह फुल चार्ज रहती है।