रेवती लॉल
कार्यकारी निर्देशक
रेवती संस्था की फाउन्डर और निर्देशक हैं। एक ज़माने में दिल्ली मे रहा करती थी पर अब उनका कहना है की शामली ने इनका दिल हमेशा के लिए जीत लिया और अब शामली वासी हैं। रेवती पत्रकार रही हैं और मुख्य काम सामाजिक और राजनीतिक हिंसा पर रहा है, जिसके चलते उन्होंने ठान लिया की अब बहुत लिख लिया अत्याचार के बारे में, इसे ठीक करने की कोशिश की जाए। रेवती ने 2018 में किताब लिखी, अंग्रेजी में – ‘द एनाटोमी ऑफ हेट,’ यानि `खौफ़ का खुलासा,’ जिसके चलते उन्हें एक नई दिशा दिखने लगी और शामली तक ले आई। वैसे तो रेवती अगर सामाजिक काम और पढ़ने-लिखने में समय ना बिताए तो फुल ड्रामे-बाज़ हैं और इनकी माँ कहती हैं इन्हें ऐक्टर बनना चाहिए था।