राजन कुमार सिंह
जन योजना प्रभारी
राजन की सबसे अद्भुत बात है दूसरों को बल देना। राजन मीटिंग के बीच यह अध्ययन करते हैं, की किसमे हिचकिचाहट है बोलने की। उनके पास जा कर के राजन अपनी कमज़ोरी बता कर उनका हौंसला बढ़ाते हैं। कम आवाज़ मे बोलते हैं लेकिन बिन बोले ही सबका काम कर देते हैं। रात-भर अभियान की तैयारी करने से ले कर गाँव-गाँव जाना, सबको सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए आई.डी. कार्ड बनवाना, चुप-चाप ही कर देते हैं और दिन भर काम करने से इनके चेहरे पर अलग सा सकून छा जाती है। और बीच रात किसी को मैगी खाना हो तो राजन से बेहतर कोई नहीं – चिली सॉस डाल कर बिल्कुल मसालेदार आईटम पेश करते हैं।