राहुल शेरवाल
राहुल एक फिल्मकार हैं और बेहतरीन वाले शायद इसलिए क्यूंकि उनकी नजर उन चोटी चीजों पर जाती है जो और कोई नहीं देखता। क्यूंकि वो दिल से समाज सेवी हैं और कर्मों से भी, उनकी फिल्मों मे लोगों की दुर्दशा और उसे ठीक करने के रास्ते भी नज़र आते हैं। सरफ़रोशी की सारी फिल्में और अभियान को बारीकी से कैमरे में कैद करने का काम राहुल ही करते हैं। लेकिन इससे और भी अधिक अहम उनका योगदान रहा विचारों का। लोग दुखी क्यूँ हैं और स्वास्थ्य मन और तन से कैसे हो सकते हैं सब? इन मुख्य बातों पर गहरी सोच ले कर चलते हैं राहुल जिससे सरफ़रोशी का सारा काम प्रभावित है।