मिहिर मानकर
मिहिर एक बेहतरीन कलाकार यानि आर्टिस्ट हैं और एकदम आधुनिक। यानि नेट पर वेबसाईट बना कर उसे एकदम फिल्म पोस्टर जैसे धमाकेदार बनाना हो तो मिहिर जैसा कोई नहीं। लेकिन फिल्म तो सपने दिखाते हैं पर मिहिर के पाओं ज़मीन पर ही हैं। उनका दिल सामाजिक विषयों, प्रकृति को बचाने के लिए ही धड़कती है। यानि दिल से सरफ़रोशी। इसलिए इस वेबसाईट को भी इनही ने बनाया, दिल से।