जीत पाल
प्रभारी, अहमदगढ़ गाँव
जीतपाल की उत्तेजता दूर दूर से नजर आती है, उनके बोलने से, कहानियाँ बताने से और सामाजिक काम से। अब तक 555 से ज़्यादा लड़कियों को पढ़ाने की व्यवस्था बना चुके, क्यूंकि बचपन में इनकी पढ़ाई छूट गई। और अपने से ज़्यादा अलग–अलग समाज के लोगों की ज़िंदगी सुधारने में लगे रहते हैं।