फुरकान अली
व्यवस्था प्रबंधक
फुरकान सरफ़रोशी संस्था के सारे अभियानों की व्यवस्था करते हैं। कार्यक्रमों की सारी सेटिंग, सुविधा, बजट और खरीदारी से ले कर ऑफिस के कार्यों और सामान को उपलब्ध कराना इनके सर पर है। इसलिए इन्हें सब सहयोगी जुगाड़ू नं वन भी कहते हैं। साथ ही फुरकान अपने गाँव गाज़ीपुर के प्रभारी भी हैं। वह अपने नाम अनुसार एक फकीर मिसाज के हैँ, जो अपना पेट काट कर दूसरों को खिलाते रहते हैं। अंत तक लड़ते हैं और पीछे नहीं हटते। उनका गुस्सा शांत सिर्फ उन की बेटी कर सकती हैं।