सरकारी योजनाएँ

हमारा लक्ष्य है मज़बूत संगठन बना कर सबको अपने हक दिलाना। इसीलिए हम रोज़गार और मज़दूरी, स्वास्थ्य और घर बनाने जैसे कई सारे सरकारी योजनाओं की उपलब्धि में लोगों की मदद करते हैं।

सबसे पहले हम लोगों को पूछते हैं की क्या आपका आयुष्मान कार्ड बन गया जिससे आपको 5 लाख तक का इलाज मुफ़्त मिलेगा? अगर नहीं, तो हम पहले गाँव के सरफ़रोशी लीडर को समझाते हैं की किसका आयुष्मान कार्ड बन सकता है। फिर सरकार के सहयोग से बने डिजिटल केंद्र के साथ बैठ कर सबके कार्ड बनवाते हैं। 

ऐसे ही कई सारी योजनाओं का लाभ पहुंचते हैं। 

    • आयुष्मान कार्ड – पाँच लाख तक का फ्री इलाज अस्पतालों से, सरकार के इस कार्ड के होने पर 
    • मज़दूर कार्ड – श्रम विभाग से दिए हुए कार्ड, जिसके साथ कई मजदूरों के लाभ की योजनाएँ जुड़ी हैं 
    • विधवा पेंशन  – विधवा होने पर औरत को सरकार से पेंशन 
    • वृदधा पेंशन  – वृद्ध होने पर सरकार से पेंशन 
    • मृत्यु अंत्येष्टि  – घर के कामगार व्यक्ति के मरने पर परिवार को सरकार के तरफ से राहत का पैसा 
    • शादी अनुदान योजना  – लड़की की शादी होने पर माँ-बाप को पैसे मिलते हैं सरकार से
इन योजनाओं की जानकारी देते हैं, फिर इनका लाभ लेने के कैम्प लगवाते हैं।
यह सरफ़रोशी काम सिर्फ़ डोनैशन से मुमकिन है, चिराग जलते रहने के लिए हमारी सहायता करें।