सरफ़रोशी संस्था की कोशिश हमेशा रही है, की सबको अपने हक मिले। तो जैसे ही हमें पता चल की उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुषमान कार्ड बनने के लिए 14 अगस्त तक का टाइम दिया, हमने फटा फट 4 दिन मे 5 कैम्प लगाए। सरफ़रोशी काँधला ब्लॉक की प्रभारी सुधा के घर में नाला गाँव के वासियों के लिए कैम्प लगे। साथ ही, हुरमंजपुर की प्रभारी कुसुम और कविता के सहयोग से, सुन्ना मे प्रभारी समा के सहयोग से और डँगरोल मे प्रभारी सुनीता के सहयोग से कुल मिल कर 97 लोगों के कार्ड बने।
कैम्प नं 1 – गाँव नाला
दिनांक – 06.08.2022
आयुष्मान कार्ड बने – 49
कैम्प नं 2 – गाँव हुरमंजपुर
दिनांक – 07 .08.2022
आयुष्मान कार्ड बने – 26
कैम्प नं 3 – गाँव सुन्ना
दिनांक – 07 .08.2022
आयुष्मान कार्ड बने – 4
कैम्प नं 4 – गाँव नाला
दिनांक – 09 .08.2022
आयुष्मान कार्ड बने – 10
कैम्प नं 5 – गाँव डाँगरोल
दिनांक – 10.08.2022
आयुष्मान कार्ड बने – 8